द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में यात्री सहायकों (कुलियों) को पर्यावरण के प्रति जागरूक तथा उत्साहवर्धन करते हुए यात्री सहायको को प्रेरित करने के लिए पर्यावरण जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन पृथ्वी इनोवेशन नामक संस्था के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन निदेशक आशीष सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की सचिव अनुराधा गुप्ता संस्था द्वारा निर्मित मोटिवेशनल लघु फिल्मों से यात्री सहायकों में सकारात्मक भाव उत्पन्न करते हुए उन्हें पर्यावरण के राजदूत बनाने की बात कही। यात्री सहायको ने भी इस विषय पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था द्वारा स्टेशन निदेशक पर्यवेक्षकों एवं यात्री सहायको को पौधे वितरित किए गए। स्टेशन निदेशक ने यात्री सहायको के लिए लखनऊ स्टेशन पर किये जाने वाले कल्याणकारी कार्यों को शीघ्र संपन्न करने की बात कही और यात्री सहायको को यात्री सेवा के साथ-साथ पर्यावरण व जल संचयन पर भी जागरूक रहने की अपेक्षा की तथा इस विषय में पृथ्वी इनोवेशन संस्था को भी इस पुनीत कार्य में अपेक्षित सहयोग को जारी रखने की बात कही गयी। इस कार्यशाला में स्टेशन के यात्री सहायको, पर्यवेक्षकों, निरीक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website