ग्रीष्म कालीन शिविर में बच्चों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर…

द ब्लाट न्यूज़ । शाहजहांपुर में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको कराटे और मार्शल आर्ट सिखाया जा रहा है। स्कूल में खाली समय में तमाम खेलों की जानकारी दी जा रही है। ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन कर बच्चों को डांस भी सिखाया जा रहा है।

स्कूल की प्रधानाचार्य तराना जमाल ने बताया, 16 मई से 28 मई तक ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन शुरू किया गया है, जिसमें बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही विशेष तौर पर छात्राओं को शक्तिशाली और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है।

प्रधानाचार्य का कहना है, पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों के प्रति भी प्रेरित करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल के दौरान काफी उत्साहित दिख रहे हैं। प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल में खाली समय में बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित किया जा रहा है।

जिसमें डांस, पेंटिंग, सिंगिंग, ब्यूटीशियन समेत विभिन्न प्रकार के खेलों को शुरू किया गया है। साथ ही ग्रीष्मकालीन शिविर में बास्केटबाल, रोप स्किपिंग, कराटे, जूडो, शतरंज और कैरम का प्रशिक्षण सुबह आठ बजे से 11 बजे तक दिया जाता है।

लीड कॉन्वेंट स्कूल में ग्रीष्म कालीन शिविर में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे और मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूल में खेलों का आयोजन 16 मई से शुरू किया गया है।

स्कूल में विशेष तौर पर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट के गुर सिखाकर उनको सेल्फ डिफेंस की कला से मजबूत और शक्तिशाली बनाया जा रहा है। ताइक्वांडो विशेषज्ञ पुनीत मनीषी और डांस का प्रशिक्षण सतीश दे रहे हैं। खेलों में शामिल होकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …