टाउन क्लब में बने पुस्तकालय में नहीं है किश कारन नहीं किताब…

द ब्लाट न्यूज़ । बस्ती शहर के मध्य में टाउन क्लब परिसर में बने आचार्य राम चन्‍द्र शुक्‍ल पुस्‍तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र, छात्राओं को उनकी जरूरत की पुस्‍तकें मुहैया नहीं है। टाउन क्लब से अवैध कब्जे को हटाकर 27 जनवरी 2021 को आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय का उद्घाटन डीएम आशुतोष निरंजन के कार्यकाल में हुआ था। लेकिन तब से लेकर आज तक यहां पर तैयारी करने आने वाले छात्र, छात्राओं के लिए उनके जरूरत की पुस्तकें नहीं मुहैया कराई जा सकीं। पुस्तकालय अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल मानदेय न मिलने के कारण पिछले तीन-चार महीनों से नहीं आ रहे हैं। तैयारी कर रहे छात्र, छात्राओं का कहना है कि वे पिछले 4 महीनों से पुस्तकालय में पढ़ाई के लिए सुबह 10 बजे किताबें अपने घर से ही लेकर आते हैं। व्यवस्था सहायक नागेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बैठने की व्यवस्था नहीं थी। कुछ दिन पहले ही यहां आने वाले बच्चों ने डीएम सौम्या अग्रवाल से मिलकर बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। 7 मई को यहां पर लगभग 30 कुर्सियां बच्चों के बैठने के लिए आई। लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें नहीं मिल पा रही हैं। तैयारी कर रही छात्रा पिपरा गौतम निवासी अंजली सिंह, महरीखावां निवासी नीतू गुप्ता, छात्र अनूप कुमार, ने कहा कि हम लोगों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हो जाएं तो काफी हद तक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। कहा कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम को 4- 5 बजे तक यहां पर बैठकर तैयारी करते हैं। लेकिन सभी पुस्तकें घर से लेकर आना पड़ता है। कटरा निवासी कात्यायनी पांडेय का कहना है कि यहां अगर सीसीटीवी कैमरा लग जाए। पुस्तकालय सुबह 10 बजे से रात में 10 बजे तक खुला रहे तो तैयारी करने में काफी सुविधा मिल जाएगी। इंटरनेट की सुविधा, कम्प्यूटर और ऑनलाइन क्लास के लिए कुछ कोचिंग के शिक्षकों से संपर्क करने की व्यवस्था हो जाए तो जो बच्चे तैयारी के लिए बाहर जा रहे हैं वे यहां रहकर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इससे अपने शहर में ही तैयारी करने की सुविधा मिल जाएगी।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …