जनता की सुविधा के लिए विकास कार्य करना सरकार की प्राथमिकता है…

द ब्लाट न्यूज़ । विधायक दीपक मंगला ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक ने गांव कुशलीपुर में 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई हरिजन चौपाल का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसी क्रम में 10 लाख रुपये की लागत से बनाए गए रास्ते का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड नंबर-11 में 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई बाल्मीकी चौपाल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस चौपाल के बन जाने से यहां के बाल्मिकी समाज को फायदा होगा, जिसमें समाज छोटे-मोटे कार्यक्रम कर सकेंगे।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार ने चारों तरफ चहुंमुखी विकास कार्य करवाए हैं। कोरोना काल के समय में कुछ विकास कार्यों की गति धीमी हो गई थी। उन विकास कार्यों को अब गति मिल चुकी है और रुके हुए सभी विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा करवाया जा रहा है। एलिवेटेड पुल के बन जाने से जहां पलवल की जनता को कई घंटे जाम में खड़ा रहना पड़ता था। अब जनता को पलवल में कहीं भी किसी भी प्रकार के जाम का सामना नहीं करना पड रहा है।

उन्होंने कहा कि अगस्त तक रसूलपुर रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के लिए कई बड़ी सौगातें दी हैं, जिसमें मेडिकल कालेज, आइएमटी, दूधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय व विश्वविद्यालय शामिल हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों को पूरा करवाने में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जनता की सुविधा के लिए विकास कार्य करना सरकार की प्राथमिकता है।

इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता राशिद हुसैन, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिगला, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, सुरेंद्र सिगला, विजय पोशवाल, हंसराज, आजाद, पूर्व पार्षद केशव भारद्वाज, नेत्रपाल, मामचंद, लालचंद, मास्टर जगदीश, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज सहित अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …