जानिए छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में….

आज के समय में पशु-पक्षी व जीव-जंतु से जुड़े शकुन-अपशकुन हर किसी को मालूम होने चाहिए। जी हाँ, वैसे तो इन बातों पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता, लेकिन शकुन शास्त्र में पशु-पक्षियों आदि से प्राप्त होने वाले संकेतों के बारे में बताया जाता है। अब आज हम आपको छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप सभी को जानने चाहिए। आइए जानते हैं।

छिपकली के शुभ संकेत-
* शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो उसे एशो-आराम मिलता है और सभी तरह की सुख-सुविधाओं का मिलना तय हो जाता है।
* कहा जाता है छिपकली अगर किसी व्यक्ति की नाभि (बेली बटन) पर गिरे तो उस व्यक्ति को पुत्र होने की संभावना बन सकती है।
* कहते हैं शकुन शास्त्र में लिखा है कि छिपकली किसी व्यक्ति के दाई ओर से चढ़कर बांई ओर उतर जाए तो इसको प्रमोशन का संकेत समझना चाहिए।
* शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली की आवाज सुनाई दे तो जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
* शकुन शास्त्र के अनुसार स्त्री की बांई बांह पर छिपकली गिरे तो सौभाग्य में वृद्धि होती है और परिवार में कोई शुभ प्रसंग आता है।

छिपकली से जुड़े अशुभ संकेत-
* शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली अगर किसी व्यक्ति के बाएं हाथ पर गिरे तो धन हानि की संभावना बनती है या फिर कहीं उसका पैसा अटक सकता है।
* अगर किसी महिला के पेट पर छिपकली गिरे तो उसके परिवार में वाद-विवाद की स्थिति हो जाती है और उसके बाद उसको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
* अगर छिपकली किसी व्यक्ति के गुप्त अंगों पर गिरे तो उस व्यक्ति को कोई रोग होने वाला होता है।
* अगर नए घर में प्रवेश करते समय मरी हुई छिपकली दिख जाए तो यह अशुभ है और ऐसे घर में रहने वाले लोगों को बीमारी लगी रहती है।
* शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर दो छिपकलियां लड़ती हुई दिखे तो किसी प्रियजन से बिछड़ने का दुःख सहना पड़ सकता है।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …