यीडा के 14 और गांव एलइडी लाइट से जगमग होंगे…

द ब्लाट न्यूज़ । यमुना प्राधिकरण अपने अधीन आने वाले 14 और गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाएगा। यह स्ट्रीट लाइट एलईडी की होंगी। अगले दो से तीन महीने में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। स्ट्रीट लाइट का आने वाला बिल बिजली बिल भी यमुना प्राधिकरण भरेगा।

यीडा ने पहले चरण में 29 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया है। इन गांवों में सभी सुविधाएं देने के लिए प्रयास चल रहा है। यीडा गांव को स्मार्ट बनाने का भी काम शुरू किया है। आठ गांवों में काम चल रहा है। नौ गांवों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। सभी 29 गांव को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यमुना प्राधिकरण इन 29 गांव में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा रहा है। स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 14 गांवों में पूरा हो गया है। अब 14 और गांवों के लिए टेंडर निकाले गए हैं।

ओएसडी महराम सिंह ने बताया कि 14 गांवों के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। जल्दी टेंडर फाइनल करके काम शुरू करा दिया जाएगा। इन गांव में करीब 3000 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होगा। स्ट्रीट लाइट का आने वाला बिजली का बिल यमुना प्राधिकरण ही वहन करेगा। स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही उनका अनुरक्षण भी किया जाएगा।

इन गांवों में काम होना है : मोहम्मदपुर गुर्जर, गुनपुरा, निलौनी, मुरादगढ़ी, चक बीरमपुर, चांदपुर, आच्छेपुर, पचोकरा, कादरपुर, सलारपुर चक जलालाबाद, रौनीजा, रुस्तमपुर, धनौरी खुर्द।

इनका काम पूरा हो चुका : अट्टा गुजरान, औरंगपुर, जगनपुर अफजलपुर, मूंजखेड़ा, डूंगरपुर रीलखा, खेरली भाव, छपरगढ़, ऊंची दनकौर, अच्छेजा बुजुर्ग, फतेहपुर अट्टा, भट्टा, रामपुर बांगर, उस्मानपुर, पारसौल।

14 गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। टेंडर फाइनल करके जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा।
-डॉ. अरुण वीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …