जीबीसी की तैयारी तेज, यीडा की परियोजनाएं शामिल होंगी…

द ब्लाट न्यूज़ । लखनऊ में तीन जून को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) को लेकर ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण में तैयारी तेज हो गई हैं। इस आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उद्यमियों के साथ बैठक हुई। इसमें शामिल होने वाली कंपनियों के बारे में चर्चा हुई। वहीं, यमुना प्राधिकरण ने अपनी सूची भेज दी है। इसमें 8 औद्योगिक परियोजनाएं, तीन बिजलीघर व एक बड़ी लाइन की परियोजना शामिल होगी। ये परियोजनाएं 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की हैं।

उत्तर प्रदेश में आने वाले औद्योगिक निवेश को लेकर लखनऊ में 3 जून को कार्यक्रम होगा। यहां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। इस कार्यक्रम में कंपनियों की आधारशिला रखी जाएगी। इस योजना में उन कंपनियों को शामिल किया जाएगा, जिनका नक्शा पास हो चुका हो। इस आयोजन में जनपद के तीनों प्राधिकरण भी शामिल होंगे। उनकी भागीदारी भी रहेगी। इसको लेकर प्राधिकरणों में तैयारी तेज हो गई है। यमुना प्राधिकरण ने शासन को अपनी परियोजनाओं की सूची भेज दी है। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, सूर्या ग्लोबल फेलिक्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, हंस वाहिनी शिक्षा समिति, नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट, एवरी डेनिसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सचेरोम प्रालि, एमटेंडी लिमिटेड, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि शामिल हैं। इसमें एवरी डेनिसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक इकाई का निर्माण पूरा हो चुका है। यह कंपनी फार्च्यून 500 में शामिल हैं। इसके अलावा 220 केवी क्षमता के दो बिजलीघर, एक बिजलीघर की क्षमता वृद्धि और 220 केवीए की एक लाइन का काम भी होना है। यह भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल किए जाएंगे। इससे यहां पर 10138 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके लिए करीब 700 एकड़ जमीन आवंटित हुई है।

जीबीसी को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण में बैठक

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को औद्योगिक, संस्थागत व वाणिज्यिक आवंटियों के साथ बैठक की। उनसे उद्योग लगाने में आ रही कठिनाइयों पर फीडबैक लिया। इस बैठक में 42 से अधिक आवंटियों ने हिस्सा लिया। जिन उद्यमियों को लीज प्लान में मिलने में समय लग रहा है, उनको 24 घंटे के भीतर लीज प्लान जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ ने नक्शा स्वीकृति में देरी पर भी नाराजगी जाहिर की। कुछ उद्यमियों ने आवंटित भूखंडों में से मिट्टी खनन की शिकायत की। सीईओ ने परियोजना व औद्योगिक विभाग को निर्देश दिए कि मिट्टी खनन करने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराएं। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। सीईओ ने उड़िया भवन को बिजली कनेक्शन में देरी करने पर एनपीसीएल को फटकार लगाई।

औद्योगिक सेक्टरों के विकास में लापरवाही बरतने वाले नपेंगे

एक औद्योगिक आवंटी की शिकायत पर पुरानी नहर को बंद करके नई नहर से पानी की सप्लाई न शुरू करने पर सिंचाई विभाग को फटकार लगाई और नई नहर को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। सुरेन्द्र सिंह ने जीएम प्रोजेक्ट को औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने इन आवंटियों के साथ हर माह नियमित तौर पर बैठक करने और अगले सप्ताह इन आवंटियों के भूखंडों का मौके पर जाकर मुआयना करने की बात कही। बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा, ओएसडी संतोष कुमार मौजूद रहे। सीईओ ने आवंटियों से आग्रह किया कि निर्माण कार्यों के लिए एसटीपी से शोधित पानी का इस्तेमाल करें। निर्माण कार्यों के लिए भूजल न निकालें।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …