द ब्लाट न्यूज़ । तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से संबद्ध एक राष्ट्रवादी पार्टी के नेता ने यह चिंता जताई है कि स्वीडन और फिनलैंड को शामिल करने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का विस्तार रूस को उकसाएगा तथा यूक्रेन में युद्ध को और भड़काएगा।
नेशनलिस्ट एक्शन पार्टी के नेता डेवलेट बाहेसेली ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि दोनों देशों (स्वीडन और फिनलैंड) के लिए सर्वाधिक तार्किक विकल्प खुद को ‘नाटो के प्रतीक्षा कक्ष में रखना होगा। ’’
उन्होंने कहा कि नाटो में स्वीडन और फिनलैंड के प्रवेश का मतलब यूक्रेन में युद्ध को और लंबा खींचना तथा यहां तक कि इसका भोगौलिक विस्तार करना होगा।
बाहेसेली का यह बयान, एर्दोआन के यह कहने के एक दिन बाद आया है कि स्वीडन और फिनलैंड को नाटो में प्रवेश नहीं देना चाहिए। बाहेसेली ने अपने बयान में दोनों देशों पर कुर्द चरमपंथियों को सहायता देने और उन्हें उकसाने का आरोप भी लगाया गया है।