दक्षिण कोरिया में कोरोना के 35,117 नये मामले

द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 35,117 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,830,429 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि नए मामलों में 26 बाहर से आये लोगों के मामले है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,368 हो गयी है।देश में गंभीर संक्रमितों की संख्या 12 घटकर 333 हो गई हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है।उन्होंने कहा कि इस दौरान 27 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,771 हो गई। देश में मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …