द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण-पूर्व एशियाई देश फिलीपींस में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अपर सचिव मारिया वेर्गेयर ने एक वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा कि फिलीपींस में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 17 नए मामले सामने आए है। जिन इलाकों में कोरोना के नए मामले पाए गए है वहां संक्रमितों का विदेशों से आए लोगों से कोई संपर्क में नहीं हुआ था।
सुश्री वेर्गेयर ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले स्थानीय समूहों से पाये गये हैं। जिनमें मेट्रो मनीला, मध्य फिलीपींस में पश्चिमी विसायस क्षेत्र और पलावन प्रांत के प्यूर्टो ंिप्रसेसा शहर प्रमुख हैं।
उन्होंने सरकारी इकाईयों से आग्रह किया कि देश में ओमिक्रॉन के सक्रिय मामलों की जल्द से जल्द पुष्टि की जाए, जिससे उचित समय उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश में सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है।
Check Also
ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी
ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …