द ब्लाट न्यूज़ । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को सुबह कचरे के ढेर में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा पुलिस थाने के पीछे आजमतला में हुई। उन्होंने बताया कि एक बक्से में रखा बम उस समय फट गया जब शेख सलीम से इसे अपने पिता से लिया और एक खंभे की ओर फेंक दिया। शेख को कचरा उठाते वक्त बक्सा मिला था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख को पहले बराकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां यह बताया गया कि अस्पताल लाने से पहले उसकी मौत हो गयी।’’ घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था।
The Blat Hindi News & Information Website