जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया…

द ब्लाट न्यूज़ । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जायेगा जिन्होंने यूएई को आधुनिक एवं मजबूत बनाया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हम यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें (शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान) एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जायेगा जिन्होंने यूएई को आधुनिक एवं मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि इसने भारत-यूएई के संबंधों में बदलाव लाने का आधार तैयार किया।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय के हवाले से शेख खलीफा के निधन की पुष्टि की।

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …