मीट दुकानों के बंद होने का समय किया निर्धारित…

द ब्लाट न्यूज़ । शहर में समयसीमा का उल्लंघन करते हुए मीट दुकानें देर रात तक खोली जा रही हैं। इनका समय भी तय हो और यह एक निश्चित समय पर बंद की जाएं। मीट दुकानों को बंद करवाने का ऐसा ही एक मुद्दा हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में उठाया। उन्होंने कहा कि जब शहर का कमिश्नर एक, कलेक्टर एक तो फिर मीट दुकानों के बंद होने का समय एक क्यों नहीं हो सकता है। बताया जाता है कि उनकी इस बात का भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने विरोध करते हुए कहा कि मीट की दुकानें ही नहीं, शराब की दुकानें भी देर रात तक खुली रहती हैं। इन पर क्यों कार्रवाई नहीं की जाती है।

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। उनके साथ ही कलेक्टर अविनाश लवानिया, कमिश्नर केवीएस चौधरी, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर भी मौजूद थे। मैंने इन्हीं के सामने बात रखी कि शहर में कुछ खान-पान की दुकानें रात 11 से 12 बजे तक बंद हो जाती है। जबकि कुछ दुकानें ऐसी है जो देर रात डेढ़ से दो बजे तक खुली रहती हैं। यह पूरी तरह से गलत है, जब शहर में एक भोपाल है एक कलेक्टर है और एक पुलिस कमिश्नर है तो इन दुकानों के बंद होना का समय भी एक होना चाहिए। इसके नियम-कानून बनाए जाएं और उन्हें समझाया जाए और इन नियमों का पालन करते हुए दुकान बंद करने की हिदायत दी जाए। जब सभी दुकानें समय पर बंद हो जाती हैं तो मीट की दुकानें भी तय समय पर बंद की जाएं। विधायक शर्मा ने बताया कि भारत टाकीज के पास मीट की दुकान है जो देर रात डेढ़ से दो बजे तक खुली रहती है। जबकि यह रास्ता भोपाल रेलवे स्टेशन तक जाता है। देर रात यहां से महिला यात्री भी आती-जाती हैं। यहां दुकान पर भीड़ लगाकर हुड़दंग करवाया जाता है। जिससे यहां से निकलने वाली महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। इसलिए इन दुकानों के बंद होने का समय भी अन्य दुकानों की तरह होना चाहिए।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …