डे नाईट न्यूज़ । केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आवेदन में अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि यदि एक छात्र को डीयू, बीएचयू और किसी अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है तो सभी विश्वविद्यालयों की विवरणिका पढ़नी पढ़ रही हैं।
सीयूईटी के माध्यम से डीयू में दाखिला के लिए आवेदन करने की मंशा रखने वाले छात्र आशु का कहना है कि सीयूईटी में आवेदन करना काफी कठिन है। एनटीए की वेबसाइट पर सभी विश्वविद्यालयों प्रॉस्पेक्टस दिए गए हैं। सभी विश्वविद्यालय में दाखिला का पैमाना अलग है। जैसे यदि मुझे डीयू में हिस्ट्री ऑनर्स में आवेदन करना है तो उसका अलग क्राइटेरिया है। जबकि अन्य विश्वविद्यालयों का अलग क्राइटेरिया है। इसमें वैकल्पिक विषय भी दिया गया है। इसको लेकर काफी भ्रम है।
कुणाल पांडेय भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला चाहते हैं। उनका कहना है कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ सीयूईटी का आवेदन करना आसान नहीं है। मनचाहे विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए उसका प्रॉस्पेक्टस पढ़ने के अलावा परीक्षा की तैयारी भी करनी है। 26 अप्रैल से सीबीएसई की परीक्षा शुरू हो रही हैं। नामांकन करने की कोई सटीक जानकारी नहीं है। किसी तरह का ऑडियो विजुअल या कोई हेल्पलाइन नहीं है, जिससे जानकारी मिल सके। जो हेल्पलाइन है वह हमेशा व्यस्त रहती है।
क्या चाहते हैं छात्र
-एनटीए इसको लेकर वेबिनार करे, जिसे ऑनलाइन प्रसारित किया जाए ताकि आवेदन की दिक्कत का समाधान हो सके।
-आवेदन को लेकर विश्वविद्यालय अपने स्तर पर या डीयू के कॉलेज ओपन डेज करें ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
-एनटीए, डीयू और अन्य संबंधित विश्वविद्यालय केवल आवेदन संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें।
-जब सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा एक है तो विश्वविद्यालयों के विषयवार दाखिला मानक भी समान होना चाहिए।
डीयू की तरफ से प्रयास : डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी का कहना है कि आवेदन संबंधी जो भी दिक्कतें हैं, उसके समाधान के लिए छात्र एडमिशन ब्रोशर पढ़ सकते हैं। इसके अलावा हम लोग ऑडियो विजुअल और लिखित रूप से छात्रों को इसकी जानकारी साझा करेंगे। डीयू जल्द ही आवेदन से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए ऑनलाइन वेबिनार आयोजित करेगा।