कोलकाता के खिलाफ मैच में राजस्थान के जीत के दो हीरो रहे। पहले जोस बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेली और फिर जब लग रहा था कि मैच केकेआर जीत जाएगा तब चैंपियन गेंदबाज चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट हासिल कर टीम को जीत दिला दी। उनके इस प्रदर्शन ने मैच से दूर होती राजस्थान टीम को 7 रन से रोमांचक जीत दिला दी। वे आइपीएल में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बन गए।
मैच के बाद उनकी पत्नी धनश्री भी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने उनसे पूछा कि हैट्रिक लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद के बारे में भी चहल से सवाल किया। उन्होंने कहा कि मैं बबल से बाहर हूं, आप कैसा महसूस कर रहे हैं?
इस पर चहल ने हंस कर जवाब दिया कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। राजस्थान रायल्स के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धनश्री चहल से बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस ट्विट में लिखा गया है युजी खुश, भाभी खुश और हम भी खुश।
चहल ने इस मैच में न केवल 5 विकेट लिए बल्कि पर्पल कैप की रेस में टाप पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराज हैं जिनके खाते में 12 विकेट है। उनके और चहल के विकटो में 5 विकेट का अंतर हो गया है जिसे पकड़ना शायद बाकी गेंदबाजों के लिए अब आसान नहीं होगा।
आपको बता दें कि इस बार आरसीबी ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था जिसके बाद राजस्थान की टीम ने उन्हें मेगा आक्शन में 6.5 करोड़ में खरीदा था। हालांकि वो इस बात से बेहद दुखी थे कि उन्हें आरसीबी की तरफ से रोका नहीं गया जिसके बारे में खुद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बात की थी। वे इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं।