द ब्लाट न्यूज़। वर्षा जल संचय करें, संचित जल संरक्षित करें, संरक्षित जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और इस्तेमाल किए पानी को फिर से इस्तेमाल कर के जल संकट से निपट सकते हैं, वहीं पानी का बेहतर उपयोग भी कर सकते हैं। जल प्रहरी प्रेरणादायक हैं, उनके प्रयास जन आंदोलन बन रहे हैं, लोगों में पानी बचाने की चेतना बढ़ी है। तालाब, कुंओं, नदियों के प्रति सम्मान व जागरूकता बढ़ी है।
राजधानी में आयोजित जल प्रहरी समारोह में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने सभी सम्मानित जनों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनांदोलन जारी रहे। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एवं राज्यसभा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई ने भी जल संरक्षण के प्रति समर्पण रखने वाले जल प्रहरियों के आयोजित समारोह को अनूठा बताते हुए, जल संकट से निपटने के लिए संचय, संरक्षण को हथियार बताया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, लोकसभा सांसद गोपाल शेट्टी, उनमेश पाटिल, जलशक्ति मंत्रालय के निदेशक गिरिराज गोयल, भारत के जलपुरुष राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में 22 राज्यों से आए जल प्रहरियों को सम्मानित किया गया। आईएएस अधिकारी बरनाली डेका, दुर्गा शक्ति नागपाल, श्रीसत कपिल व आईआरएस अधिकारी उज्जवल चव्हाण आदि मौजूद रहे। सरकारी टेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेय साठे ने जल प्रहरी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय नामांकन सहित सभी का स्वागत किया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि रोजाना लाखों लोग करोड़ों लीटर पानी बचा रहे हैं और अब जन-जन को इस जिम्मेदारी को निभाना होगा।
नेपाल की कमला नदी को पुनर्जीवित करने वाले बिक्रम यादव को भारत में माल्टा के उच्चायुक्त रोबिन गाउची ने सम्मानित किया गया। जल प्रहरी.2022 के तौर पर दिल्ली से पर्यावरण रक्षक दिवान सिंह और सुलभ इंटरनेशनल के बिंदेश्वर पाठक, हरियाणा से अभिमन्यु दहिया, गुजरात से रमेश भाई पटेल, आंध्र प्रदेश से बोलाशेट्टी सत्यनारायण, महाराष्ट्र से अनिकेत लोहिया-रसिक कुंकुल, दीपक मोरताले, शिवाजी घाडग़े, आईआरएस अधिकारी उज्जवल चव्हाण, विजय देशमुख, बिहार से मानव मनोहर, मोतिहारी डीएम श्रीशत कपिल अशोक आईएएस, अरुणाचल प्रदेश इगम बसर, असम से आईएएस बर्नाली डेका, उत्तर प्रदेश से रामबीर तंवर, सजल श्रीवास्तव, संदीप अग्रहरि, लद्दाख से एसवांग नामगई, झारखंड से समीर अंसारी, संजय कुमार सिंह, मध्य प्रदेश से नीरज वानखेड़े, पंकज तिवारी, प्रियांशु कुमठ, छत्तीसगढ़ से विरेंद्र सिंह, राजस्थान से जयेश जोशी, रजनीश शर्मा, विष्णु मित्तल, ब्रह्मकुमारी माउंट आबू से यशवंत पाटिल, उत्तराखंड से प्रकाश सिंह और राजेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिपुरा के अगरतला से विभूति देव बर्मा को सम्मानित किया गया।