डे नाईट न्यूज़ । नई दिल्ली नगर पालिका परिषद कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर वाटिका में स्मार्ट ग्रीन पब्लिक टॉयलेट का निर्माण करेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस टॉयलेट ब्लॉक में पानी को शुद्धीकृत करने का संयंत्र भी लगा होगा। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं। इसे देखते हुए एनडीएमसी इसके सौंदर्यीकरण की दिशा में काम कर रही है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में हनुमान मंदिर वाटिका परिषर में स्मार्ट ग्रीन टॉयलेट कम स्वच्छता ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर स्त्री, पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए टॉयलेट सुविधाओं के साथ ही 15 केएलडी की क्षमता वाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा। यहां पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्नानघर के साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से सैनिटरी वेंडिंग मशीन का भी प्रावधान किया जाएगा। जबकि, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए स्तनपान कराने और डायपर बदलने के लिए भी अलग स्थान होगा। उन्होंने बताया कि यहां पर इस्तेमाल होने वाले पानी को शत-प्रतिशत रीसाइकिल किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website