राशिफल 22 नवंबर

मेष-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति बड़ी अच्‍छी है। अपनो के साथ की वजह से आपका व्‍यवसाय सही चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अभी भी बहुत अच्‍छी नहीं है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-धनागमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार का साथ होगा। अच्‍छी स्थिति है बस अभी निवेश न करें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-उर्जा का स्‍तर थोड़ा कम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई खराबी नहीं है। प्रेम और व्‍यापार दोनों की अच्‍छी स्थिति दिख रही है। बस क्रोध पर काबू रखना है आपको। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-आय में आशातीत वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार की ओर है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ रहेगा। लाल वस्‍तु का पास रखें।

कन्‍या-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार काफी अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। रुके हुए काम चल पड़ेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान और व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलते रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, किसी नए व्‍यापार की शुरुआत संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है। थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे लेकिन ठीक रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही है। एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …