राशिफल 17 फरवरी

मेष-अद्भुत है। इस समय सिर्फ सकारात्‍मक उर्जा भरी हुई है आपमें। साफ्ट एनर्जी है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत दिखाई दे रहा है। कुछ अच्‍छा होने वाला है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-खर्चे से मन परेशान रहेगा। हालांकि शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन ये खर्चा आपको तोड़ सकता है। जीवनसाथी से थोड़ी दूरी भी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-आर्थिक क्रियाएं मजबूत होंगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। बहुत बढि़या है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बढि़या, व्‍यापार बहुत बढि़या, प्रेम मध्‍यम गति से आगे चल रहा है। अपने गुस्‍से पर थोड़ा नियंत्रण रखें। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जोखिम भरी स्थिति है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नवप्रेम, नवसम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अद्भुत है। बजरंग बली की अराधना करें।

वृश्चिक-थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय है। लेकिन विजय पा लेंगे। सूद समेत वापस मिलेगा। डिस्‍टर्बिंग होने के बावजूद भी स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ब‍हुत बढि़या है। बजरंग बली की अराधना करें।

धनु-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। जो नौकरी वाले लोग हैं ट्रेनिंग करते हैं या फिर जो वर्दी पाने के लिए परीक्षा देते है, उनके लिए उत्‍तम समय है। सेना से जुड़े लोगों के लिए उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार बहुत बढि़या है। सीखने-पढ़ने के लिए उत्‍तम समय है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-भुमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। गृहकलह से बचें। मां की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार भी सही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-पराक्रमी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए अध्‍याय जुड़ सकते हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-धनागमन होगा। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन अभी निवेश से बचें। कड़ी भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिखाई दे रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Check Also

राशिफल : 23 अगस्त, 2024

मेष : सभा-गोष्ठियों में मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी। निर्मूल शंकाओं के कारण मनस्ताप …