लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कासगंज जिले के सोरों को तीर्थ स्थान घोषित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कर क्षेत्र में स्थित प्राचीन और पवित्र स्थलों की रक्षा की जाएगी और छोटे-छोटे पूजा स्थलों को पुनर्जीवित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में चरकतीर्थ, योगतीर्थ, सूर्यतीर्थ, सोमतीर्थ और सकोतकतीर्थ को भी फायदा होगा।
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के साथ-साथ सोरों के स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा और रोजगार के नए रास्ते मिलेंगे।
प्रवक्ता ने कहा, सोरो भगवान बरह से जुड़ा एक स्थल है। इसके बारे में कई पुराणों में लिखा है। ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान विष्णु के तीसरे अवतार भगवान बरह ने निर्वाण लिया था।
उन्होंने कहा कि सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कर इसके ऐतिहासिक स्थलों को भी संरक्षित किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website