देश के कई हिस्सों में लगातार बुखार और डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकारें इस स्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं बावजूद इसके केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
कानपुर के बिल्हौर में डेंगू के 10 नए मामले दर्ज
कानपुर के बिल्हौर के खाड़ामऊ गांव में डेंगू के दस मरीज मिले हैं। वहीं सोमवार को यहां बुखार से एक युवती की मृत्यु हो गई है। नए मामलों के साथ डेंगू पीड़ितों की संख्या 391 हो गई, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र के 299 और शहर के 92 मामले हैं।
अंबाला के ट्रामा सेंटर के डेंगू वार्ड फुल
अंबाला में ट्रामा सेंटर में डेंगू के मेल और फीमेल वार्ड फुल हो गए हैं। इस वजह से मरीजों के लिए बेड बढ़ा दिए गए हैं। गैलरी में चार और एक कमरे में तीन बेड़ बढ़ाए गए हैं। इसक बाद डेंगू वार्ड में मरीजों के लिए 29 बेड हो गए हैं। यहां सोमवार को डेंगू के 11 मरीज मिले हैं जिसके बाद डेंगू मरीजों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है।
यमुनानगर में पांच नए मामले
हरियाणा के यमुनानगर में डेंगू और वायरल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को पांच नए मरीज मिले हैं। इसके बाद मरीजों की कुल संख्या 72 हो गई है। इस साल यहां पिछले पांच सालों का रिकार्ड टूट चुका है।