मथुरा में राजमार्ग पर मिला युवक का शव, मामला दर्ज

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक युवक का शव मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद गांव निवासी अशोक कुमार (34) शुक्रवार शाम को अपने खेत पर गये थे। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। इसके बाद उन्हें कुछ ही दूरी पर एक शव पड़े होने की जानकारी मिली। शव की पहचान अशोक के रूप में हुई।

शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मार्ग अवरूद्ध कर दिया और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क दुर्घटना नहीं हत्या का मामला है।

सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि रंजिशन हत्या किए जाने के बाद अशोक का शव सड़क पर फेंक दिया गया ताकि यह सड़क दुर्घटना का मामला लगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की शिकायत के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या किए जाने का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …