कुशीनगर में श्री बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया हवन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति निकट सीओ बाई इंटर कॉलेज साहबगंज दक्षिणी पडरौना में सजे माता जी के पांडाल में आज पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनीष ,बुलबुल जायसवाल हवन पूजन कराया! इस कार्य में उनके साथ में पंडित राम बिहारी तिवारी, जजमान आयुष जायसवाल, संजय जयसवाल ,धर्मेंद्र जायसवाल, हर्षित शर्मा, विनायक शर्मा ,लल्लू शर्मा, गोपीचंद वर्मा, रवि शर्मा सहित सभी भक्तजन उपस्थित रहे!

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …