बागपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम संग अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी की। दो अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अभिलेख आदि की जांच की, जो ठीक मिले। एक नर्सिंग होम को रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर सील करने के निर्देश एसडीएम ने एसीएमओ को दिए हैं।
दो दिन पूर्व अहिरान मोहल्ला में एक मानव भ्रूण को कोई कूड़े के ढेर में फेंक गया था। भ्रूण को कुत्तों ने नोंच डाला, तो लोगों को मामले के बारे में पता लगा। पुलिस की मदद से भ्रूण को लोगों ने जंगल में दबाया था। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जानकारी होने पर बुधवार को एसीएमओ डा. गजेंद्र सिंह टीम संग एसडीएम से मिले। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापामारी की। पहले टीम गोशाला के पास डा. राजीव त्यागी के क्लीनिक पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची। अभिलेखों की जांच कर वाल्मीकि मार्ग स्थित श्यामदेव डायग्नो सेंटर पर पहुंची। यहां भी अभिलेखों की जांचकर टीम ने सब सही बताया। इसके बाद टीम ने मुबारिकपुर फाटक के पास नर्सिंग होम पर छापामारा। नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर एसडीएम अजय कुमार ने एसीएमओ को इससे सील करने के निर्देश दिए।