बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा गांव स्थित शनिचरा बाबा के स्थान के पास एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा।
बुधवार की सुबह अखार ग्राम सभा के बैजनाथ छपरा निवासी रामनाथ पुत्र स्वर्गीय कमला राम अपने घर से शनिचरा बाबा के स्थान के निकट दुर्गा पूजा पंडाल में जा रहे थे। तभी घात लगाकर पड़ोस के तीन युवकों ने मुन्ना को दौड़ा लिया। पंडाल में उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तब तक आरोपित फरार हो गए।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह घटनास्थल पर हमराहियों के साथ पहुंचे। घायल मुन्ना को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। पीड़ित के भाई रामचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित तीन भाईयों भीम, अर्जुन एवं अरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके पिता कन्हैया पासवान पुलिस में सिपाही हैं। उनकी तैनाती वाराणसी में है।
आरोपितों ने गेट में फैला दिया था करेंट
मारपीट के बाद तीनों युवकों ने अपने घर के गेट में बिजली का करेंट लगा दिया था, जिससे कोई अंदर नहीं आ सके। एक सिपाही को झटका भी लगा। इसके बाद किसी तरह गेट से बिजली के तार को हटाया गया। तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।