वाराणसी। काशी दक्षिण भाग (काशी विभाग) कुटुंब प्रबोधन की ओर से महेश नगर सामनेघाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं कुटुंब सम्मेलन का आयोजन किया गया। कुटुम्ब सम्मेलन का उद्घाटन विभाग संचालक जे.पी.लाल और प्रांत संयोजक शुकदेव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मेलन में बताया गया कि आज सबसे बड़ी जरूरत कुटुंब प्रबोधन की है। पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते को बचाने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में काशी दक्षिण के सभी नगरों से लगभग 60 कार्यकर्ताओं, कुटम्ब प्रमुखों, कुटुंब सह संपर्क एवं आयाम प्रमुखों के साथ मातृ शक्ति ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में राजेंद्र पांडेय, शिवाकांत,कविता मालवीय आदि की उपस्थिति रही। सम्मेलन का आयोजन श्री राम पांडेय ने किया।