लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखीमपुर कांड को लेकर फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने आज कहा है कि सत्ता के दम्भ में भाजपा सरकार को मोतियाबिंद हो गया है। उसे कुछ दिख नहीं रहा है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सुबह ट्वीट किया कि ‘लखीमपुर हत्याकांड’ में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है। भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है। यह बेहद शर्मनाक के साथ ही घोर निंदनीय है।
The Blat Hindi News & Information Website