प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे समय बाद मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। न्यू अर्बन कानक्लेव में 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं। इस कानक्लेव में वर्चुअली 75,000 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी।
मुझे बेहद खुशी है पीएम आवास योजना की 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव में कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो आज जो 75,000 घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। यह नारी का सच्चा सम्मान है। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है।
हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया। आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा यहा भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनके पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। यह लोग लखपति बने हैं।
लखनऊ ने अटल जी के रूप में देश को नया राष्ट्र नायक दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव में लखनऊ के सांसद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया। आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की गई है। मुझे विश्वास है कि यह चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी। जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी। जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने देश के महानगरों को जोड़ने का विचार रखा था, तो कुछ लोगों को यकीन नहीं था, ऐसा भी हो सकता है
आगरा की विमलेश से पीएम मोदी बोले-सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर बच्चों को खूब पढ़ाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा की विमलेश से सौंप डिजिटल माध्यम से संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका राधे-राधे से संबोधन किया। इस दौरान पीएम ने उनके काम-काज के साथ घर परिवार के लोगों के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने विमलेश से कहा कि आप अब नया घर मिलने पर अपने काम को बढ़ाएं और बच्चों को खूब पढ़ाएं।
विमलेश ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह माला जपने वाला थैला बनाती हैं। मन कामेश्वर व रावली मंदिर के बाहर इनकी बिक्री की जाती है। बाजार से कपड़ा लेकर आती हैं, घर लाकर उसे रंगती हैं। इसके बाद बिक्री की जाती है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की मदद से उसका पक्का घर बन गया है। अब वह अपने घर में सभी त्योहार मनाएगी। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी और बेटियों को ठीक तरीके से पढ़ाने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर के उस्मानपुर की रामजानकी से बात की। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। रामजानकी को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से ढाई लाख रुपया मिला था।
पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश को स्मार्ट सिटी योजना का हर लाभ मिला: सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में 42 लाख लोगों को आवास मिला। यूपी के 17 शहरों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत अलग-अलग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पिछली सरकार में 25 हजार आबादी वाले कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ नगर सीमाओं का विस्तार करने की मांग थी।
यहां 2017 के पहले 654 नगरीय निकाय थे जो आज 734 हो गए हैं। जिससे जनता को बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं। शहरीकरण यूपी के लिए काफी अहम है। प्रदेश में शहरी विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के निर्देशन में कई योजनाएं लागू हैं। यूपी ने कई नई उपलब्धियां हासिल की हैं। हमको स्वच्छ मिशन योजना का लाभ मिल रहा है। कोरोना संक्रमण काल से हम बखूबी निपटे और अब तक यूपी में 11 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह हमारी बड़ी उपलब्धि है।
पीएम मोदी ने देश में शहरी विकास को नई दिशा व दिशा दी: राजनाथ सिंह
लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया के ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप सम्मेलन-सह-एक्सपो के उद्घाटन समारोह में लखनऊ के सांसद तथा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व का सर्वमान्य लोकप्रिय नेता बताया। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गांवों के साथ ही शहरों के विकास का बीड़ा उठाकर उसको बड़ा मुकाम दिया है।
बतौर मुख्यमंत्री गुजरात उन्होंने जो काम किया, उसी को आगे बढ़ाने हुए प्रधनामंत्री के तौर पर बड़ा ही भव्य स्वरूप प्रदान कर दिया है। प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अर्बन प्लानिंग पर फोकस किया था। भूकंप से तबाह, प्लेग से पीड़ित सूरत शहर की सूरत बदलने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही, जो आज भी सराहनीय है।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया उत्तर प्रदेश
न्यू अर्बन इंडिया कान्कलेव में केन्द्र सरकार में आवासन एवं शहर विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले जून 2015 के बाद 20 महीनों के अंदर यूपी में केवल 20 हजार आवास बन पाए थे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 20 महीनों के भीतर यह आंकड़ा 20 लाख में बदल में गया है।
उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक केन्द्रीय योजनाओं पर एक करोड़ 57 लाख शहरी निवेश किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छह वर्ष में शहरी निवेश 7 गुना ज्यादा हो गया है। आज 11 करोड़ 83 लाख का निवेश हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने 17.3 लाख घरों को मंजूरी दी है। अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को मकान दिए जा चुके हैं। पीएम आज और देंगे, पीएम यूपी के 75 जिलों में 75,000 लाभार्थियों को पीएमएवाई-यू घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू अर्बन इंडिया के ट्रांसफॉर्मिंगअर्बन लैंडस्केप सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन किया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में इस भव्य आयोजन में पीएम मोदी ने पहले एक-एक स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नगरीय विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, चंदौली से सांसद केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ के मोहनलाल गंज से सांसद केन्द्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा केन्द्र सरकार में नगर विकास विभाग के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी थे।
पीएम मोदी लखनऊ में अपने करीब दो घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों से डिजिटल के माध्यम से संवाद भी किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में हाउसिंग की 75 सर्वश्रेष्ठ तकनीक और प्रौद्योगिकी की प्रदर्शन भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से रवाना होकर दस बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम के पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपए की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद व वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी किया।
तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में हाउसिंग की 75 सर्वश्रेष्ठ तकनीक और प्रौद्योगिकी की प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश दस स्मार्ट सिटीज 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।