नषा बना रहा व्यक्ति को अंधा

 

नसेडियों को न घर की चिन्ता और न बच्चों कीफिरोजाबाद। अंगूर की बेटी जिसके सर पर चढ़कर बोलती है उसको तो मजा आता ही है लेकिन देखने वालों को उससे भी ज्यादा मजा आता है ऐसा ही एक नजारा गोल्डन टावर गेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति जिसका के फोटो आपके सामने हैं इनको अंगूर की बेटी का नसा चढ़ा हुआ है। अपने परिवार की चिंता है न बीवी की चिंता है ना बच्चों की चिंता है और तो और खुद की भी चिंता नहीं है कि हम कहां पड़े हैं और हमें कैसे पढ़ा हुआ होना चाहिए ऐसे तमाम परिवार अपने परिवार के सदस्य को खो चुके होते हैं कोई अपनी पत्नी पति को खो देती है कोई बहन भाई को खो देती है कोई बच्चे अनाथ हो जाते हैं लेकिन अंगूर की बेटी अपना तो नशा दिखाती ही है अतः इन पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे परिवार सुरक्षित रह सके तथा लोग भी इस तरह की हरकतें न करें जो तमाशा बीन बने। यह व्यक्ति घंटों से गली नंबर 4 के पास बने हुए गोल्डन टावर गेस्ट हाउस के नीचे पड़ा हुआ है कोई न सुध लेने वाला है न खुद पता और नाम बताने वाला है। ऐसी नींद के लिए लोग तरसते हैं तथा डॉक्टर भी गोलियों के द्वारा ऐसी नींद नहीं दिला सकता है डॉक्टर कोशिश कर सकता है प्रयास कर सकता है दवा दे सकता है लेकिन ऐसी नींद जहां जंगल में भी मंगल हो रहा हो नहीं दिला सकता लोगों को 6-6 इंची गद्दा पर भी ऐसी नींद नहीं आती है जैसी नींद इस व्यक्ति को मिट्टी में पड़े हुए आ रही है इसे न तो अपने कपड़ों की चिंता है न शरीर की चिंता है न किसी मच्छर और कीड़ों की चिंता है जब इसका नशा कम होगा अंगूर की बेटी जब अपना निशा कम करेगी तभी इन महानुभावों की नींद खुलेगी फिर अपने घर की चिंता करेंगे।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …