हीरा नगर चैराहे से हड्डी गोदाम चैराहे तक चला अतिक्रमण अभियान

 

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिये जारी किया प्रोग्राम

अलीगढ़। अलीगढ शहर की यातायात, जल निकासी और पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के उदेश्य से सड़क नाले.नालियों से हटाये जारहें अतिक्रमण अभियान के तहत सोमवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा हीरा नगर चैराहे से हड्डी गोदाम चैराहे तक रोड के दोनो साइडों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ने रोड फुटपाथ और नाले के ऊपर से अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया और अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी।

सहायक नगर आयुक्त ने बताया महानगर में यातायात व नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है मंगलवार को हड्डी गोदाम चैराहे से सासनीगेट चैराहे तक, 7 व 8 अक्टूबर को अभियान खैर रोड से देहलीगेट चैराहे तक 11 अक्टूबर को सासनीगेट चैराहे से बिहारी लाल इंटर कालेज से भुजपुरा चैराहे तक चलाया जायेगा और नगर निगम स्तर से लगातार अतिक्रमण हटाने की मुनादी की जा रही है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा नगर निगम के अतिक्रमण अभियान में सहयोग करें स्वयं अपने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये आगे आये और स्वयं हटाये।’

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …