वाराणसी: दो युवकों ने मौत को गले लगाया, परिजनों में कोहराम

 

वाराणसी। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहली घटना पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में हुई। बीमारी से परेशान 28 वर्षीय बढ़ई रवि विश्वकर्मा ने पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से फांसी लगा ली। घटना से परिजन स्तब्ध है। मृतक की पत्नी माधुरी ने बताया कि चार दिन पूर्व वह अपने बहन के घर ईश्वरगंगी गई थी। पति से सुबह घर आने के लिए बात हुई थी। पूर्वाह्न में वह अपने घर आईं। देर तक आवाज देने और दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो वह बगल में रहने वाले चाचा के मकान की छत पर गई और अंदर झांक कर देखी तो पति का शव पंखे के सहारे लटका दिखा। पड़ोसी गोपाल ने बताया कि रवि को बचपन से ही मिर्गी का दौरा आता था। इसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कोरोना काल जबसे शुरू हुआ तो काम न मिलने के कारण भी वह काफी परेशान रहा।

दूसरी घटना चितईपुर थाना अंतर्गत नेवादा स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी में हुई। कालोनी में किराये के कमरे में रहने वाले वाहन चालक निशांत झा (38) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पड़ोसियों ने बताया कि वाहन चालक शराबी था। शराब को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो वह बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस की सूचना पर पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गये।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …