कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरूषों को याद किया। मैदागिन टाउनहाल स्थित पार्क में जुटे कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पूर्व विधायक अजय राय के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का कार्य किया है। हम कांग्रेसी उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिए है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि आज देश में गांधी जी के विचारों का दुरुपयोग हो रहा है।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, मनीष चौबे ,पूनम कुंडू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …