-कार्यालयों में भी हमें स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा रखनी चाहिए :जिलाधिकारी
वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को जिले में उत्साह पूर्ण माहौल में मनाई जा रही है। बारिश के बावजूद जिले के सरकारी,अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों,राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों के साथ विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में बापू और शास्त्री जी को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। आयोजित गोष्ठी में दोनों महापुरूषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद के उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद मातहत अफसरों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों के आदर्शो को अपने जीवन में उतारना ही इसके मूल में है।
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने संकल्प लिया और उससे प्रेरणा लेकर सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। लाल बहादुर शास्त्री के दृढ़ संकल्प ने ही स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और देश को एक दिशा दी ,जिससे देश में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ।
उन्होंने कहा कि आज का भारत देश इन महापुरुषों की प्रेरणाओं का प्रतिफल है। महात्मा गांधी से प्रेरित होकर हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन का बीड़ा उठाया और शौचालय निर्माण, ओडीएफ तथा स्वच्छता के लिए पूरे भारत में अभियान चलाया, सबको जोड़ा जिसका परिणाम है कि आज भारतीयों में संस्कार पैदा हुए। हमारे कार्य स्थल, आफिस, बैंक, अस्पताल जैसे अनेक कार्यालयों में भी हमें स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा रखनी चाहिए जिससे वहां आने वाले लोग सफाई देख कर प्रेरित हों।
उन्होंने कहा कि संकल्प से ही संघर्ष की शुरुआत होती है, इसी से प्रेरणा मिलती है। लाल बहादुर शास्त्री के संकल्प का ही परिणाम है कि देश हरित क्रांति के लिए ऐसे संघर्ष की ओर बढ़ा कि आज तक हम खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं। सरकार ने गरीब अन्न कल्याण योजना में कोविड के दौरान मुफ्त राशन बांटा, पिहले 6 माह से मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना से आच्छादित 79 प्रतिशत लोगों को प्रदेश सरकार अनाज बांट रही है।
उन्होंने कहा आज संकल्प लेने का दिन है हम स्वयं में झांक कर देखें जिसके साथ सहिष्णुता की भावना भी रखनी चाहिए, जीवन में सकारात्मकता लाइये। हमारा दायित्व है कि वाराणसी को साफ-सुथरा बनायें। जिले में सभी एडीएम, एसडीएम, मजिस्ट्रेट व कलेक्ट्रेट कर्मियों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सहृदय नमन किया। इसी तरह वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइन में आयोजित सादे समारोह में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। दोनों महापुरूषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को बताते हुए जवानों और अफसरों को उनके दिखाए राह सत्य और अहिंसा पर चलकर देश की सेवा और रक्षा करने का शपथ भी दिलाई। जयंती पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय हरहुआ और जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों,थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों व थानों पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। अफसरों ने स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ मातहतों को दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर उन्हे सम्मानित भी किया।