उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में चोर के साथ झड़प में बुजुर्ग की मौत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शांति नगर क्षेत्र में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग के घर में जबरन घुसे एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई झड़प में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आफताब नामक व्यक्ति शुक्रवार को कथित रूप से राकेश शर्मा के घर में उनकी कार चोरी करने के इरादे से घुसा था।

शर्मा ने उसे रोकने की कोशिश की और इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आफताब के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …