उत्तर प्रदेश के एटा में हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा के थाना जलेसर में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी तब हुई जब हेड कांस्टेबल शनिवार सुबह गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने नहीं पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी (जलेसर) नासिर अली ने बताया कि शुक्रवार रात हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह (59) ने थाना परिसर में सरकारी आवास में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …