लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि गोरखपुर की घटना की गंभीरता और परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच जरूरी है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता और उसमें से एक की मौत के प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस वालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित है।
उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस वालों के विरुद्ध पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करना किंतु फिर जनाक्रोश के कारण मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं करना, सरकार की नीति और नियत दोनों पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। सरकार पीड़िता को न्याय उचित आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी दे।
The Blat Hindi News & Information Website