कामरूप। कामरूप जिला के रंगिया में शुक्रवार की सुबह एक पार्क के समीप नाले से एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
शव बरामद होते ही पार्क में मौजूद लोगों के बीच हंगामा मच गया। बाद में शव की शिनाख्त रंगिया स्थित सरस्वती कॉलोनी के उद्धव भवाल के रूप में हुई।
शुक्रवार की सुबह 08 बजे घर से निकले उद्धव भवाल की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के चलते मौत हुई होगी। पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।