कोरोना महामारी का दिल्ली के राजस्व पर पड़ा बड़ा प्रभाव, नई आबकारी नीति से AAP सरकार को है ये उम्मीद

कोरोना महामारी ने आर्थिक क्षेत्र को कई तरह से प्रभावित किया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कोविड की वजह से दिल्ली की रेवेन्यू पर बहुत बुरा असर रहा है. 2020-21 में जो हमारा बजट अनुमान था उससे 41 फीसदी कम रेवेन्यू मिला. 2021-22 में जो बजट अनुमान है उनसे अभी हम 23 फीसदी नीचे हैं, जबकि इस साल हमने पिछले साल से भी कम अनुमान रखा था.

नई आबकारी नीति को लेकर क्या कहा?

मनीष सिसोदिया ने कहा, “राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल 41 फीसदी कम राजस्व हासिल किया. चालू वित्त वर्ष में मिला राजस्व 23 फीसदी से कम है.” डिप्टी सीएम ने कहा कि नई आबकारी नीति से दिल्ली सरकार अगले 12 महीनों में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को शहर के 32 क्षेत्रों में शराब की दुकानों की बोली से लगभग 10,000 करोड़ रुपये हासिल करने की उम्मीद है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने सैलरी और कोविड संबंधित खर्चों को छोड़कर सभी खर्चों पर अंकुश लगा रखा है. हमारा आकलन था कि नई एक्साइज पॉलिसी से लगभग 2000-2500 करोड़ रुपये ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा लेकिन इससे सरकार को अगले 12 महीने की अवधि में लगभग 3,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा.

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …