इटावा के सहसो इलाके में हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगा कर दी जान

 

 

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सहसो क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि हनुमंतपुरा गांव में हस्ट्रीशीटर लाल जी गुर्जर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि लाल जी गुर्जर सहसो थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ सहसो थाने में दुराचार,मारपीट, शराब तस्करी,गुंडा एक्ट के अलावा असलाह लेकर लोगो को धमकाने के आदि के कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि सहसो थाना प्रभारी गंगा दास गौतम के अनुसार इस बदमाश ने पिछले दिनों तमंचे के बल पर एक व्यक्ति को धमकाया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद कर जेल भेजा था। अदालत से जमानत पर छूट गया था। हिस्ट्रीशीटर के चाचा धन सिंह ने बताया कि लाल जी ले घर में देर रात साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …