जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 हजार 719 वाद निस्तारित

 

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायाधीश मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 12 हजार 719 वाद निस्तारित किये गए। प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 12 हजार 719 वादों का निस्तारण किया गया। इनमें दीवानी के 290 वाद, शमनीय लघु अपराधिक के 03 हजार 350 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 63, कलेक्ट्रेट के फौजदारी के 02 हजार 474 वाद, मोटर दुर्घटना के 32 वाद, राजस्व के 462 वाद व विद्युत वाद के 72, एन आई एक्ट के 87 वाद, अन्य प्रकार के 4 हजार 954 वाद, विद्युत बिल के 110 वाद के साथ ही अन्य प्रकार के 3 हजार 942 वाद यानी कुल 12 हजार 719 वाद निस्तारित किये गए । उन्होंने कहा कि आज निस्तारण के लिए कुल 24 हजार 682 वाद लगाए गए थे, जिसमें से 12 हज 719 वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये गए । उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना के 32 वादों का निस्तारण कर पीड़ित पक्षों को एक करोड़ 67 लाख 20 हजार रुपए प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 788 मामलो के प्रिलिटिगेसन निस्तारण कराकर 4 करोड़ 40 लाख 25 हजार रुपये का समझौता कराया गया। उन्होंने कहा कि आज की लोक अदालत में 05 करोड़ 25 लाख 33 हजार 477 रुपये का लाभ वादकारियों को प्रदान किया गया।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …