रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे की मौत

 

बलिया। बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक व उसके भांजे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में शनिवार रात रसड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलिया जा रहे कृष्ण मुरारी तिवारी (35) और उसके भांजे कुलदीप (26) को आजमगढ़ डिपो की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बस से कुचल गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …