सरकार के तुगलकी फरमान का शिक्षकों ने जताया विरोध

 

-सुबह आठ बजे से 4.30 बजे तक शिक्षण कार्य का विरोध
-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रदर्शन

मीरजापुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध जताया। शिक्षिकों ने विद्यालय समय 08 से 4:30 तक शिक्षण कार्य का विरोध किया, जबकि शिक्षा संहिता में नियम गर्मी में 4:35 घंटे और शीत ऋतु में 5:20 घंटे तक समय निर्धारित है। शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के तत्वावधान में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ कार्य बहिष्कार किया।

जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार और विभाग की घोर लापरवाही और गुंडागर्दी पूर्ण व्यवहार है, जो शिक्षक समाज को कतई स्वीकार नहीं है। कार्य समय संशोधन तक संघर्ष चलता रहेगा। 20 सितम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का शिक्षक घेराव करेंगे। बीएलजे इंटर काॅलेज, श्रीशिव इंटर कॉलेज, बसंत इंटर कॉलेज, एएस जुबली कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज पैडापुर, जनता इंटर कॉलेज, बरेवा, माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,पुरुषोत्तमपुर चुनार, आदर्श इंटर कॉलेज, विसुंदरपुर, राजस्थान इंटर कॉलेज, में कार्य बहिष्कार किया गया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वावधान में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध जताया। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में रीता वर्मा सहित कई विद्यालयों में शिक्षिकों ने विद्यालय समय 08 से 4:30 तक शिक्षण कार्य का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष सत्यभूषण सिंह ने प्रदेश सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाकर माध्यमिक शिक्षा अधिनियम द्वारा शिक्षा संहिता में स्थापित व्यवस्था को अपने शासनादेश द्वारा खंडित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

 

Check Also

सुलतानपुर:पिता-पुत्र को जमीन के विवाद में पीटा

कादीपुर/सुलतानपुर । जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई। …