डेगूं और मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए एक्शन में जिलाधिकारी

 

कानपुर देहात । प्रदेश के साथ सभी जनपदों में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों से जिला प्रशासन सतर्क हो गया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी लापरवाही मंजूर नही की जाएगी। साफ-सफाई से लेकर जनपद में बीमारी से ग्रसित मरीजों इलाज बेहतर हो इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी कमर कस चुके हैं।

बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की भरमार रहती है और इससे ग्रसित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती ही रहती है। यही कारण है कि मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही जनपद के जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी कार्य प्रणाली को और मजबूत करते हुए इन बीमारियों की ओर नजर पैनी कर दी है।

जिलाधिकारी लगातार सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और सभी को अपनी जिम्मेदारी से रूबरू भी करा रहे हैं। स्वास्थ विभाग के लिए उन्होंने एक बुलेटिन भी जारी करने का आदेश दे दिया है। प्रतिदिन शाम को जिला स्वास्थ अधिकारी द्वारा स्वास्थ सम्बंधित एक बुलेटिन जारी करना होगा कि पूरे दिन क्या कार्य किये गए। सबसे बड़ी बात साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने कोई कसर नही छोड़ी। जगह-जगह साफ सफाई और दवा छिड़काव के साफ निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि वह अपने घरों में साफ सफाई रखें पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छर दानी का उपयोग करें। फुल आस्तीन के कपड़े पहने ऐसे सभी जरूरी कार्य बचाव सम्बंधित करते रहें।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …