फतेहपुर । जिले में बुधवार को 75वां आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में “मिशन शक्ति अभियान तीन के अंतर्गत रक्षा उत्सव मेगा इवेन्ट में बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ खागा विधानसभा विधायक खागा कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, नोडल अधिकारी व विशेष सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण राजेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, आईएस प्रशिक्षु व जिला प्रोबेशन अधिकारी नवनीत सेहरा, आईएएस प्रशिक्षु व खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी निधि बंसल द्वारा संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतीनगर में किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतीनगर से मिशन शक्ति तीन के अंतर्गत स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूटी रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से कलेक्ट्रेट से वापस होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हुआ। उन्होंने मैदान में बनी रंगोली का अवलोकन किया और भूरी-भूरी प्रसंशा की।
बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन कराया। रक्षा उत्सव कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं को टीशर्ट वितरित करते हुए रस्सी खींच, खो-खो, कबड्डी, कर्राटे, योग, वाल पेंटिंग आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आदि का आयोजन कराया गया। शासन की मंशानुरूप जनपद में राजकीय बलिका इंटर कालेज फतेहपुर, जयपुरिया स्कूल फतेहपुर के आस पास लगी तम्बाकू आदि की दुकानों को हटाकर धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगाए गए।
विधायक खागा कृष्णा पासवान ने महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि महिला ही सृष्टि की रचयिता है इसलिए महिलाओं का सम्मान व स्वाभिमान बनाये रखना समाज का धर्म है तथा इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने समाज मे व्याप्त महिलाओं के प्रति भेद भाव को समाप्त करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज की महिलाएं शिक्षित होकर पायलट तक बन रही है और कंधे से कंधा मिलाकर हमारे देश की रक्षा कर रही है जो नारी शसक्तीकरण का ही परिणाम है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिलाओं की सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहें।