व्यापारियों का दर्द अखिलेश ही जान सकते है : महेश कश्यप

 

झांसी । आगामी 14 सितम्बर को होने वाले समाजवादी पार्टी के मण्डल स्तरीय व्यापारी सम्मेलन को लेकर सपाईयों ने व्यापारियों सम्पर्क साधना शुरू कर दिया और अधिक से अधिक व्यापारियों को सम्मेलन भाग लेने की अपील की जा रही है।

समाजवादी पार्टी निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने 14 सितम्बर को होने वाले मण्डल स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के लिए व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना काल में व्यापारी और व्यापार से जुड़े मजदूर वर्ग परेशान है, उनका दर्द पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही जान रहे है।

पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यपार सभा अजय सूद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही व्यापारियों के बिजली और पानी के बिल को माफ करवाया जायेगा। इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पं सतेंद्र पूरी गोस्वामी, अर्जुन सिंह, रोहित, खालिद, धीरज रायकवार, अरुण अहिरवार, प्रेम रायकवार, रोहित राय, गोलू कश्यप, आरिफ खान आदि मौजूद रहें।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …