रियान इंटरनेशनल स्कूल में कटवाए विद्यार्थियों के हाथों से राखी और कलावा, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

 

बरेली । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मे रियान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के हाथों में बधे कलावा, राखी काटने के मामले में हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है। जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। संगठन के नेता का आरोप है कि ईसाई मिशनरी का यह स्कूल के प्रधानाचार्य ने हिंदू धर्म के प्रतीक कलावा और राखी को छात्र-छात्राओं के हाथों से कटवा दिये। इस बात से गुस्साए हिंदू संगठन ने प्रधानाचार्य के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

दरअसल मामला रियान इंटरनेशनल स्कूल का है जहां बीते दिनों स्कूल के छात्र-छत्राओं के हाथों में बंधे कलावा और राखियों को प्रधानाचार्य ने कटवा दिया। जब स्कूल के टीचर से कलावा काटने की बात कही गई तो उसने विरोध जताया जिस पर उसको फटकार लगा दी गई। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने इस बात की शिकायत हिंदू संगठनों से की, जिसको लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रधानाचार्य के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही ज्ञापन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कार्यवाही नहीं हुई है तो हिंदू संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बजरंग दल के अध्यक्ष राजेश अवस्थी का कहना है कि ये हिन्दुओं का सरासर अपमान है इसे बर्दास्त नहीं कर सकते।

रक्षाबन्धन हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भगवान स अपने भाई की रक्षा की कामना करती है। राखी महज धागा नहीं बल्कि भाई बहन के बीच अटूट विश्वास होता है। लेकिन रियान स्कूल में राखी का कोई महत्व नहीं है इसलिए वहां राखी और कलावा कटवा दिया गया। वही डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …