-किसानों के उन्नत बीजों को स्वयं खरीदेगा कृषि विज्ञान केंद्र
-सीड हब परियोजना के किसान सहगामी बीज उत्पादन कार्यक्रम
मीरजापुर । कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में किसान अब खुद ही उन्नत बीज पैदा करेंगे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा में सीड हब परियोजना के किसान सहभागी बीज उत्पादन कार्यक्रम के बीज उत्पन्न किया जाएगा। किसान रबी सीजन में तिलहनी फसल सरसों एवं दलहनी फसल चना, मटर, मसूर की खेती करेंगे। किसानों द्वारा पैदा किए गए उन्नत बीजों को कृषि विज्ञान केंद्र समर्थन मूल्य के साथ 10 से 15 फीसद अतिरिक्त दाम जोड़कर स्वयं खरीदा जाएगा।
नोडल अधिकारी श्रीराम सिंह ने बताया कि किसान कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा से जनक व आधार बीज क्रय करके वैज्ञानिक देखरेख में बीज उत्पादन तकनीक प्रोटोकॉल अपनाते हुए बुवाई करेंगे। इसके बाद प्राप्त उपज को साफ-सफाई करके केंद्र पर ही बिक्री करेंगे। बिक्री मूल्य का निर्धारण भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ ही 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर दिया जाएगा। किसान बीज लाकर अपने सामने उसकी ग्रेडिंग करानी होगी। उसके बाद बीज का मूल्य किसान के खातों में सीधे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा भेजा जाएगा। ग्रेडिंग के समय बीज के अतिरिक्त अन्य सभी अवशेष किसान को वापस कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसान पंजीकरण कराने के लिए केंद्र में अपनी वर्तमान खतौनी, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, दस रुपये का नान ज्यूडिशियल स्टांप, अपनी सहमति तथा आवश्यकता आदि 15 सितम्बर के पहले अवश्य ही सूचित कर दें। किसान का चयन पहले आओ पहले पाओ तथा पिछले वर्षों के उनके रिकार्ड के आधार पर किया जाएगा। किसान शीघ ही पंजीकरण करा लें।