बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, तेजस्वी यादव ने शोक किया व्यक्त

पटनाः बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह का निधन हो गया है. सदानंद सिंह भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रह चुके थे. उन्हें एक बार बिहार विधनसभा का अध्यक्ष भी चुना गया था. सदानंद सिंह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन के बाद कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

सदानंद सिंह के निधन पर तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा है. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

जानकारी के मुताबिक सदानंद सिंह ने अंतिम सांस पटना के सगुना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल ली. अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई दलों के नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. सदानंद सिंह के निधन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …