दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, बिना मास्क घूम रहे करीब ढाई लाख लोगों के कटे चालान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकारी दिशा निदेर्शों की अनदेखी कर राजधानी दिल्ली में बिना मास्क घूम रहे करीब ढाई लाख लोगों के चालान काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि छह सितंबर को 1,031 लोगों के मास्क नहीं लगाने पर चालान काटे गए। इसके साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 19 अप्रैल से छह सितंबर तक 2,46,770 लोग मास्क पहनने के निदेर्शों के उल्लंघन के दोषी पाये गए और इसके लिए उन पर जुमार्ना लगाया गया।

करीब साढ़े चार महीने में सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखने का उल्लंघन करने वाले 29,230, थूकने पर 1,532 और शराब, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन करने के मामले में 1,779 चालान किए गए हैं। इस प्रकार पुलिस अब तक कोरोना वायरस के मद्देनजर कानून का उल्लंघन करने के मामले में 2,80,765 लोगों का चालान काट चुके हैं। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान कोरोना दिशा निदेर्शों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुमार्ने का प्रावधान है।

Check Also

महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के पदधिकारियों ने गुरुवार को …