नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग से 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये कारतूस अजमेरी गेट वाली वीवीआईपी पार्किंग से पीसीआर स्टॉफ को मिले हैं. फिलहाल ये कारतूस किसके हैं और इन्हें यहां किसने रखा है, इसकी जांच की जा रही है. 
सभी कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं- रेलवे डीसीपी
रेलवे की डीसीपी का कहना है कि ये सभी कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं, जिन्हें बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि हो सकता है आरपीएफ की टीम से ये कारतूस वहां छूट गए हों, लेकिन फिलहाल जांच जारी है.
The Blat Hindi News & Information Website